गोविन्दा चौहान । भिलाई। तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल है। घटना छावनी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात पावर हाउस चौक में पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। एक युवक के माथे की हड्डी फेक्चर हो गया है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया। घायल युवक खुर्सीपार बापूनगर निवासी है।

