गोविन्दा चौहान । भिलाई। नंदिनी थाना अंतर्गत घर में बंद दो दिन पुराना एक युवक की लाश मिली। पंचनामा कर शव को मरच्युरी भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।नंदिनी पुलिस ने बताया कि बेरला तिराहा अहिवारा निवासी कमल ढीमर(45वर्ष) की लाश शनिवार की सुबह घर में जमीन में मिली। पुलिस ने बताया कि मृतक घर में अकेला रहता था। माता-पिता की पूर्व में मौत हो चुकी थी। मृतक का तीन वर्ष पत्नी से तलाक हो गया था। मृतक शराब व गांजा पीने का आदी था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
