गोविन्दा चौहान । भिलाई। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल से चेन स्नेचिंग करने वाली चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा है। सभी महिलाएं एमपी कटनी की रहने वाली है। भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि जंयती स्टेडियम में आयोजित पं.प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रहा है। जहाँ पर की भक्तजन पहुचते है। इस दौरान भीड़ का लाभ उठाते हुए महिलाओ का चैन पार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही। संदेही महिलाओ को पुलिस ने पकड़ा। महिलाओ से सोने का चेन बरामद किया है।
