गोविन्दा चौहान । भिलाई। खेत में केबल चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर धमधा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धमधा टीआई पीड़ी चंद्रा ने बताया कि सोनेसरार निवासी दिलीप कुमार पटेल के खेत से 10 मीटर का केबल पार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और जानकारी जुटाने में लगी रही।24 घण्टे में पुलिस को जानकारी मिली कि गांव के बड़े जगल के पास चार युवक मोटर साइकिल में केबल तार रखकर केबल का तांबा निकालने के लिए जला रहे थे। पुलिस को सूचना पर आरोपी सोनू साहू को हिरासत मर लिया। पूछताछ करने पर सोनू ने बताया कि गांव का शुभम निर्मल,यशवंत यादव व चेतन ठाकुर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी सोनू ने केबल तार को छोटा-छोटा बंडल बनाकर आपस मे बांट लिया था। वही तीन आरोपी अब भी फरार है।
