मसाज पार्लर “स्पा“ की आड़ मे भिलाई-दुर्ग के पॉस इलाकों मे चल रहा सेक्स रैकेट का बड़ा खेल


गोविंदा चौहान : भिलाई में स्पा सेंटरों में देह व्यापार का काला कारोबार जो कुछ सालो पूर्व पूर्व ही पुलिस की कार्यवाही के बाद से बंद था। वह फिर से चलने लगा है। बता दे की दुर्ग जिले के भिलाई-दुर्ग में ये जिस्मफरोशी का धंधा बड़ी तेजी से अपना पांव पसार चूका है! जिसकी जद में सुपेला,नेहरू नगर, मॉडलटाउन सहित पूरा जिला इसकी चपेट में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेहरू नगर में बाहर से आए एक कुछ युवक युवतियों के द्वारा ये पूरा काला कारोबार संचालित किया जा रहा है। स्पा की आड़ में कलकत्ता से लड़कियों को लाकर इस काले कारोबार को कुछ स्थानीय लोगो की मदद से बड़ी चालाकी से संचालित कर रहा है। स्पा मे मसाज पार्लर के नाम पर अंदर बेस्यावृति बिना किसी डर भय के परोसा जा रहा है! वेश्यावृति के इस खेल मे बंगाल सहित देश के हर राज्यों की लड़कियो को लाकर दलालो द्वारा उनसे इस घिनौने कारोबार करने को मजबूर किया जाता है! बता दे की कुछ ही सालो पूर्व सुपेला थाने मे पहुंच कर एक युवती ने इस काले कारोबार की जानकारी देते हुए एक दलाल पर FIR करवाई थी और बताया था कैसे अलग अलग राज्यों से लड़कियो को नौकरी लगाने के नाम पर यहां लाकर उनसे स्पा पार्लर मे धंधा कराया जाता है !

ऐसे फ़ैल रहा शहर में स्पा का जाल
बहुत ही सामान्य दिखने वाले डिस्प्ले बोर्ड के साथ यह स्पा सेंटर यानी मसाज पार्लर वैसे नहीं होते जैसा बाहर से दिखाई देता हैं अंदर की दुनिया के बारे में अंदाजा लगाना तो दूर कोई यह सोच भी नहीं सकता कि बॉडी मसाज देने के नाम पर इन स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का काला धंधा संचालित होता है। जहां देश के अलग अलग राज्यों से लड़कियों को लाकर इस काले कारोबार में धकेला जा रहा है। बता दे की इस धंधे में ज्यादातर लड़कियां बंगाल के कलकत्ता हरियाणा पंजाब और गुजरात से लाई जाती है,और उसके बाद स्पा सेंटरो में लाई गई लड़कियों से ये गन्दा काम कराया जा रहा है।

बढ़ रहा सेक्स पैकेज का ट्रेड छत्तीसगढ़ के कई शहरों में यह ट्रेड काफी सालों से बना हुआ है। अपनी परेशानी को दूर करने के लिए बड़े घराने के लोगों ने एक अस्थान चुना था जो कि अब अलग ही रूप ले चुका है। थकान मिटाने के लिए चर्चित स्पा सेंटर अब देह व्यापार का रूप लेता जा रहा है भिलाई दुर्ग के कई स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर सेक्स के अलावा और कई अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।

धंधे के लिए होता है सोशल मीडिया का इस्तेमाल
जिस्मफरोशी के लिए आजकल सोशल साइट का इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया सेक्स रैकेट का सबसे आसान और बड़ा जरिया बन चुका है। देह व्यापार से जुड़े दलाल फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ट्यूटर सहित कई सोशल साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। दलाल इसमें ग्राहकों को लड़कियों के फोटो और रेट शेयर करते हैं और इसके बाद ग्राहकों को स्पा सेंटर या किसी और ठिकाने पर बुला लेते हैं।

कैसे बदला जिस्मफरोशी का ट्रेड
दुर्ग भिलाई के हर छोटे बड़े होटलों से लेकर जिस्मफरोशी का धंधा बदनाम गलियों से निकलकर पॉश इलाकों और आलीशान बाजारों तक पहुंच चुका है पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए दलालों ने अपना तरीका हाईटेक कर लिया है।

नशे के लिए दवा का उपयोग कर होती है जिस्मफरोशी
नशे के रूप में बेहोशी की दवा केटमाइन का उपयोग किया जाने लगा है अभी तक खांसी की दवा या नींद की दवा का इस्तेमाल ही नशे के रूप में किया जाता था।

लेकिन अब केटमाइन का प्रयोग नशा करने वाले युवाओं के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि केटमाइन काफी कम लोग ही इसका उपयोग नशे के लिए कर रहे हैं। आमतौर पर पाउडर या टेबलेट का इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता है।केटमाइन देश के बड़े शहरों मुंबई दिल्ली कोलकाता में तो पहले ही पांव पसार चुका है,अब यह छत्तीसगढ़ में भी उपयोग में लाया जाने लगा है। ऐसे स्पा सेंटरों पर पुलिस प्रशासन को प्रभावी कार्रवाई कर तत्काल लगाम लगाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *