गोविन्दा चौहान।वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सदस्य श्री अरूण सिंह सिसोदिया जी माता सावित्री देवी जी का पूर्व में गुरुवार को स्वर्गवास हो गया था मातृशोक से गुजर रहे श्री सिसोदिया जी को सांत्वना देने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री मोहन मरकाम जी व पूर्व गृहमंत्री माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी उनके निवास स्थान पर पहुंचे दोनो वरिष्ठ नेताओं ने शोक संतप्त सिसोदिया परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कि ईश्वर परिवार को संबल प्रदान करे दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की
इस अवसर पर कांग्रेस परिवार से बहुत से साथी मुख्य रूप से उपस्तीथ रहे श्री शशि भूषण गौतम जी-प्रदेश सचिव,श्री इरफान खान -प्रदेश सचिव,श्री अशोक गुप्ता -जिला महामंत्री,श्री सरजिश घोष जी,-जिलाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ,श्री फारुख खान,-जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,श्री सुमित सिंह,-जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, आसिफ अंसारी, आरबी के राव श्री राजेश शर्मा जी उपस्थित रहे!

