गोविन्दा चौहान । बलौदा बाजार में हुए हिंसा को लेकर रविवार को विधायक देवेंद्र यादव के निवास सेक्टर-5 में पुलिस की टीम पूछताछ के लिए पहुंची। लेकिन देवेन्द्र यादव निवास में नहीं मिले। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तीन बार नोटिस जारी कर चुकी है। लेकिन अभी तक एक बार भी देवेंद्र यादव पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं। इधर देवेंद्र यादव ने पूछताछ को लेकर जारी समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद देवेंद्र यादव ने कहा था कि कोर्ट के आदेश का वह पालन करेंगे, उन्होंने समन के खिलाफ याचिका दायर की है। इधर रविवार की छुट्टी के बावजूद देवेंद्र यादव से पूछताछ करने उनके बलौदा बाजार पुलिस की टीम पहुंची थी। इस दौरान एएसपी अभिषेक सिंह,टीआई,महिला, पुरुष बल की टीम पहुची।

