गोविंदा चौहान l रायपुर से लगे मुजगहन में सेक्स रैकेट का अनैतिक कार्य का संचालन हो रहा था। SSP संतोष सिंह और ग्रामीण ASP कीर्तन राठौर के निर्देश पर मुजगहन थाना क्षेत्र में चल रहे अनैतिक देह व्यापार पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने रेड की कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट को संचालित करने वाले एक महिला और अन्य 4 आरोपी महेश व्यास उम्र(27)साल, तेजेन्दर सिंह ( 21) साल, शिवेन्द्र निषाद ( 21 ) साल और डीसी कुमार देवदास उम्र 24 साल को अरेस्ट किया गया।
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ मुजगहन थाना में धारा 3,4,5,7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई कर रिमांड हेतु न्यायालय रवाना किया गया है।
