
दुर्ग: रायपुर जाने वाली हाईवे बन रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का अब तक निर्माण कार्य पुरा नहीं किए जाने से कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने गुरुवार को कंपनी के ठेकेदार और एनएचआई के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें डेडलाइन दिया हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक निर्माण कार्य पूरा कर ओवरब्रिज का संचालन शुरू किया जाए।
लगातार ओवरब्रिज निर्माण में देरी की शिकायत सामने आने के बाद कलेक्टर ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभा में कंट्रक्शन कंपनी एनएचआई के अफसरों की बैठक ली ओवरब्रिज निर्माण कंपनी रॉयल कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार अनिरुद्ध जैन को निर्देश दिए गए हैं कलेक्टर ने इस दौरान ठेकेदार से निर्माण कार्य में धीमी गति की भी जानकारी ली। इस मामले में ठेकेदार का कहना था कि मौके से निर्माण सामग्री चोरी हो रही है। जिसके कारण कार्य में देरी हो रही है। जिस पर कलेक्टर ने सुपरवाईजर को मौके पर तैनात करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए हैं
नवंबर को शुरू होगा ओवरब्रिज
बैठक में कंपनी ने कहा कि आगामी 30 नवंबर 2022 को सुपेला ओवरब्रिज मे वाहनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस तरह ट्रांसपोर्ट नगर 31 मार्च 2023 और कुम्हारी ओवरब्रिज 30 अक्टूबर 2022 और पावर हाउस का संचालन 31 मार्च 2023 को शुरू करने का दावा किया गया है। इस दौरान एन एच आई के इंजीनियर श्री राव भी उपस्थित थे।
