
भिलाई: नेहरू नगर हाइवे पर स्थित के मार्ट के पास मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे हो गया है। जिसमे 2 छात्रों युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक छात्र घायल बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गाड़ी नं CG25 H9902 कार से 3 युवक भिलाई से राजनादगांव के तरफ जा रहे थे तभी नेहरू नगर स्तिथ केमार्ट के सामने तेज़ी से आ रही HR 56 A6672 ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गई जिसमे सौरभ यादव पिता सुरेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई मृतक सौरभ यादव 7वी बटालियन के पास रहता था। युवक सुराना कॉलेज दुर्ग मे पढ़ाई कर रहा था।

वही दूसरा युवक समीर कंजूर रांची से आकर भिलाई मे स्तिथ सेंट थॉमस कॉलेज मे BCA की पढ़ाई कर रहा था इसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
तीसरा युवक एस कमलेश पिता शिवलाल कमलेश कोरबा का निवासी बताया जा रहा है। हादसे मे एस कमलेश बुरी तरह घायल हो गया है. जिसका जिला अस्पताल दुर्ग मे इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्मृतिनगर पुलिस ने मामले मे मर्ग क़ायम कर जांच मे जुट गई है।