भिलाई– अवैध प्लाटिंग की शिकायतें दुर्ग जिला प्रशासन को लगातार मिल रही है। आज प्रशासन की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि सिकोला और करहीडीह के कुछ खसरा नंबरों पर रोक लगाई गई है जिले के ग्राम सिकोला एवं करहीडीह मैं स्थित कुछ भूमि के अवैध प्लाटिंग पर खरीदी बिक्री की जा रही है प्रशासन ने सिकोला के अवैध प्लाटिंग से संबंधित खसरा नंबरों के विक्रय पर रोक लगाई गई है जिसकी जानकारी जिला पंजीयन के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं!
