
भिलाई, कोहका मंगल बाजार में मानव अधिकार यूथ डेवलपमेंट
कौंसिल के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में 15 अगस्त को आजादी का महापर्व पर ध्वजारोहण किया गया,कार्यक्रम में उपस्थित रहे भिलाई नगर पालिक निगम के सभापति गीवर बंटी साहू, शिशिर मजुमदार दादा, सुमन सागर सिन्हा, मानव अधिकार यूथ डेवलपमेंट कौंसिल के , भानू प्रताप देशमुख, इश्वरी प्रसाद वर्मा , पंकज राठौर, सतीष राव, खगेश साहू, लेखराम साहू, अपर्णा मजुमदार, राजू देशमुख, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यामिनी साहू, लीला मानकर, नित्या साहू, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, कोहका विकास समिति के पदाधिकारी एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे उपस्थित रहे।
