भिलाई: घर से भाटापारा अपने दोस्त से मिलने निकली युवती ट्रेन रुकने पर सेल्फी ले रही थी। सिग्नल मिलने के बाद ट्रेन शुरु हो गया और युवती पटरी के नीचे आ गई।घटना में युवती की मौत हो गई। घटना की खबर देर रात परिजनो को मिली।
घटना निपनिया स्टेशन के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 4 सड़क 3 निवासी मोनिका कुजुर 31 वर्ष भाटापार दोस्त से मिलकर ट्रेन से घर लौट रही थी। ट्रेन निपनिया स्टेशन के पास रुकी थी। मोनिका ने ट्रेन के दरवाजे के पास ही खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी। ट्रेन शुरु होते ही मोनिका नीचे गिर पड़ी आसपास के लोगों को मदद के लिए गुहार लगाई। तब तक दूसरी ट्रेन उसके उपर से गुजर गई। घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। मोनिका अपने घर से सोमवार की शाम 6 बजे निकली थी
हादसा रात 12 बजे का बताया गयाहव है। मोनिका स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में मां और एक भाई रहता है। बेटी की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
निपनिया पुलिस ने शव को पीएमके लिए भेज दिया।मंगलवार को शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की जानकारी सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी भोर 3 बजे मिली थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल पर मिले मोबाइल से शिनाख्त हो पाई।
