
भिलाई। चखना सेंटर में काम करने वाले युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। सुपेला पुलिस ने बताया कि।सेक्टर 6 निवासी अभिषेक भारती 22 वर्ष ने भिलाई नगर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लाश मिली। खबर लगने पर मौके पर पहुची पुलिस शव का शिनाख़्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। बताया जा रहा है कि युवक आत्महत्या प्रेम प्रसंग के कारण किया है। घटना स्थल में मिले युवक के मोबाइल से युवती के कई फ़ोटो भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
