दुर्ग:पीडब्ल्यूडी के घोटाले खुलासा हुआ है विभाग ने जिन आवासों के लिए साल 2022 में मेंटेनेंस के नाम पर 22 लाख की गड़बड़ी की गई उन्हीं के नाम पर एक साल पहले करीब 28 लाख डकार लिए गए दरअसल वर्ष 2021-22 के मेंटेनेंस कार्य के लिए 88 लाख का टेंडर हुआ इसमें सिविल लाइन के एच 24 श्रेणी के आठ आवास मे छत पर खपरैल फर्श और दीवारों पर फ्लोर टाइल्स लगाने का काम दिखाया गया।
हर आवास के लिए 3 लाख 44 हजार 973 रुपए की खर्च होना बताया गया लेकिन मौके पर किसी आवास में काम नहीं हुआ जबकि इसके एवज में ठेकेदार को 27,59 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया यह पूरा काम सिर्फ कागजों पर ही हुआ आवासीय और गैर आवासीय भवनों की इस पैनल रिपेयरिंग का यह टेंडर विभाग में सितंबर 2020 में जारी किया एजेंसी मेटल्स प्रशांत ताम्रकार ने 30,90 बिलो रेड देकर 55,28 लाख रुपए में निविदा ली थी।
1•जालसाजी-इलाहाबादी टाइल्स लगाना बताया हकीकत पॉलिथीन लगी है।
एजेंसी ने शासकीय आवासों में फ्लोर टाइल्स दीवारों पर 12 एमएम पुट्टिंग दीवारों की खिड़कियों तक टाइल्स लगाने समेत नलों की टोटी बदलने समेत अन्य छोटे-छोटे कार्य करने का दावा किया इसका उल्लेख मेंटेनेंस बुक (एमबी) मे भी है इसी तरह सिविल लाइन के कर्मचारियों के एच 24 श्रेणी के आवास क्रमांक 2 ,3 ,4 ,5, 7, 12,37,38 मे छतो की रिपेयरिंग का इलाहाबाद पैनल टाइल्स लगाने और दीवार और फ्लोर की रिपेयरिंग करना बताया है जबकि वहां पॉलिथीन बिछी है
बिलों रेट के नाम पर बड़ा खेल डाल रहे 60 फीसदी
पीडब्ल्यूडी के आला अफसर बाटे केदार गुणवत्ता से भी जमकर खिलवाड़ करते हैं वर्ष 2020-21 और 2021-22 में ऐसे गड़बड़ी वाले करीब 8 टेंडर जारी हुए इसमें आवासों की रंगाई पुताई साधारण मरम्मत विशेष मरम्मत समेत अन्य कार्य शामिल है सभी में सप्लायर ने 60 से 61 सीट थी बिलो रेट पर ठेका लिया
2•घोटाले का क्रम, 6 महीना के बाद उनकी आवासों का मेंटेनेंस निकाल दिया

वर्ष 2020-21 मे ठेकेदार प्रशांत ताम्रकार को 21 सितंबर को वर्कऑडर जारी हुआ काम 7 महीने में पूरा करना था 1 महीने में काम पूरा करके भुगतान पा लिया 6 महीने बाद फिर अक्टूबर में एक विशेष मरम्मत के लिए 1,49 करोड़ का टेंडर जारी हुआ एजेंसी मेटल्स अली अकबर रिजवी कंट्रक्शन को 13 अक्टूबर 2021 को वर्क आर्डर जारी किया गया उसने सिविल लाइन के उन 8 आवासों का भी मेंटेनेंस किया जिनकी रिपेयरिंग कार्य पिछले 8 बार ठेके में दिखाई गई।