दुर्ग: सट्टा पट्टी का पुराना अवैध कारोबारी नीग्रो इन दिनों पुलिस की आँखो मे धुल झोककर रुवाबंधा सेक्टर 10 सड़क नंबर 21 मे सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार खुलेआम बिना किसी रोक टोक और भय के संचालित कर रहा है। बता दे की नीग्रो सट्टे के कारोबार का पुराना खिलाडी है। रूआबांधा क्षेत्र मे इस खाईवाल द्वारा लोगों को रातों रात अमीर बनने का हसीन ख्वाब दिखाकर अवैध कारोबार में आने का निमंत्रण देकर दलदल में धकेला जा रहा है। बता दे इस अवैध कारोबार में क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवाओं को सट्टा पट्टी खेलते हुए देखा जा सकता है। जिसका श्रेय क्षेत्र के पुराने सट्टा खाईवाल नीग्रो को जाता है। नीग्रो द्वारा सट्टा खिलाकर युवाओं का भविष्य अंधकारमय बनाने का कार्य खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए किया जा रहा है। नगर वासियों ने बताया कि सट्टा क्षेत्र में लाईलाज बीमारी के रूप में फैलती जा रही है। जिसका इलाज अच्छी तरीके से नहीं किया जा रहा जिसकी वजह से बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी इस बीमारी की चपेट में आती जा रहे हैं।
