
दुर्ग: अंतर्राष्ट्रीय मानव-अधिकार संघ के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश वर्मा ने जामुल क्षेत्र मे संचालित सुविधा अस्पताल की मान्यता रद्द करने की मांग करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के डीईओ डाॅ सी बी बंजारे को ज्ञापन सौंपा है।वर्मा ने ज्ञापन सौंपते हुए सुविधा अस्पताल के संचालक संतोष गुप्ता एवं फैजल खान की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि अस्पताल के संचालक द्वारा आदिवासी युवती जो अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी उसके साथ जबरदस्ती अनाचार करने का दबाव दोनों आरोपियों के द्वारा बनाया जाता रहा और फोन में युवती से अश्लील बातें कर अश्लीलता के लिए उकसाया जाता था। पीड़ित युवती ने इन दोनों आरोपियों से परेशान होकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगा कर दोनों संचालकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है।बता दे की मुकेश वर्मा ने डीईओ से अपनी मांग की है कि दोनों संचालकों की डिग्री और मुल दस्तावेज जब्त कर तत्काल सुविधा अस्पताल की मान्यता रद्द कर दी जानी चाहिए।
