गोविंदा चौहान भिलाई: जुआ बंद सट्टा बंद का हवा उड़ाकर खुलेआम ओपन क्लोज का खेल छावनी थाना अंतर्गत खेला जा रहा बता दे की दुर्ग जिले मे छावनी सट्टे का मुख्य केंद्र बना हुआ है। क्षेत्र के विभिन्न वार्डो मे सट्टा जुआ पुलिस के संरक्षण मे अपना पैर पसार चूका है। सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के आदेशों की खुलेआम छावनी क्षेत्र में उल्लंघन किया जा रहा है। बता दे की प्रति दिन सट्टे के खेल मे लाखों रुपए का दांव लग रहा है सटोरियों से जुड़े लोगों के अनुसार प्रतिदिन 20 से 25 लाख रुपए का दाव लग रहा है। सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की वजह से उनके हौसले बुलंद हो गए है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार छावनी थाना क्षेत्र मे देना बैंक के पीछे मोची मुहल्ले मे संजय मोची नाम का एक बड़ा सटोरिया बड़े स्तर पर अपने घर मे टेबल कुर्सी लगाकर लाखो रूपये का वारा न्यारा कर रहा है। इसमें पुलिस की भी स्थिति संदिग्ध है। थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर इतने बड़े पैमाने पर सट्टा संचालित होने की ख़बर ज़ब ख़बरें छत्तीसगढ़ के रिपोर्टर को लगी तो उन्होंने इस मामले मे थाना प्रभारी छावनी से सवाल किया तो वो आग बबूला हो गए उन्होंने रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा – सिर्फ सट्टा और जुआ ही आपको दिखता है। जाइए जो छापना है छाप दीजिये कोई फर्क नहीं पड़ता। थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में इतनी गंभीरता से छावनी मे कार्य किया जा रहा जिसकी जिसकी पराकाष्ठा बहूत का जितना गुणगान हो कम है। क्षेत्र में जिसके भरोसे क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी है,उन्ही लोगों से इस प्रकार का जवाब मिलना ये दर्शाता है की क्षेत्र में सटोरियों को को किस प्रकार से पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।ज़ब जिम्मेदार ही सटोरियों की भाषा बोलने लगे तो फिर और कुछ बचता ही नहीं कहने और बताने को। पुलिस के सट्टे प्रेम को देखते हुए आज जिले भर के सटोरियों मे छावनी आने की होड़ लगी सभी लोग यहां आकर अपना धंधा चलाना चाहते है।
युवाओं को दिखा रहे रातो रात अमीर बनने का सपना
युवा पीढ़ी सट्टा बाजार मे खाईवालो द्वारा दिखाए जाने वाले रंगीन सपनों के जाल मे फस कर अपना सब कुछ गवाते जा रहे है। पुलिस के संरक्षण में नगर में सट्टे का खेल अब गली गली में चल रहा है। जिसके चक्कर मे आकर रातो रात अमीर बनने के सपने लिए युवा से लेकर बूढ़े तक इस कारोबार मे फंस कर अपनी क़ीमती कमाई इन खाईवालो की झोली मे डाल रहे है।
स्थानियों ने कई बार की है शिकायत,पर नहीं होती कार्यवाही
लोगों का इस मामले पर कहना है की बार-बार शिकायत के बाद भी कभी कोई कार्यवाई पुलिस द्वारा नहीं की जाती. और तो और पुलिस से ज़ब शिकायत की जाती है तो थाना प्रभारी शिकायतकर्ताओं से ही सवाल जवाब करने लग जाते है। और शिकायतकर्ताओं का नाम सट्टे कारोबारियों को पुलिस द्वारा बता दिया जाता है। इस तरह का माहौल छावनी मे बना हुआ है।