दुर्ग भिलाई: आईपीएल क्रिकेट शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टा गिरोह शहर में सक्रिय हो गया हैं। इसके तार दुबई से जुड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक युवाओं को इस कारोबार में ढकेल कर करीब 150 आईडी को लाखों रुपए में बेचा जा चूका हैं।दुबई से भिलाई के कनेक्शन को तोड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महादेव बुक ( आईडी ) कोर ग्रुप के सदस्य दुबई से भिलाई पहुंचे हैं.और यहां के कई युवाओं को साथ में जोड़ कर इस दलदल मे के लिए बड़े बड़े सपने दिखाए गए है जिससे प्रभावित होकर शहर के युवा आईपीएल में हारजीत का दाव लगाएंगे।
महादेव बुक का संचालन दुबई से हो रहा है जहां आईपीएल सट्टा के कारोबार पर कोई प्रतिबंधित नहीं है जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिला के कई पुलिस कर्मी जिसमें प्रधान आरक्षक और सिविल टीम के कुछ सदस्यों के मिलीभगत से महादेव बुक आईडी का संचालन किया जा रहा है।
वर्जन: ओपी पाल आईजी दुर्ग रेंज
आईपीएल क्रिकेट शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टा गिरोह के लोग सक्रिय हैं यह लोग काफी हाईटेक तरिके से इसका संचालन कर रहे है। महादेव बुक आईडी के बारे में भी जानकारी मिल रही है इनके खिलाफ कार्यवाही करने के सभी जिले के एसपी को निर्देश दे दिया गया है।
