
भिलाई: नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले जहा एक तरफ बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी और कार्यकर्ता दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाने का घेराव कर जमकर हंगामा कर रहे थे वही कोंग्रेसी उसका फ़ायदा उठाकर वार्डो में शराब और पैसा बाटने में लगे हुए थे। घेराव में शामिल पार्षद और कार्यकर्ताओं का कहना है, की खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड 48 खुर्सीपार जोन 3 से भाजपा से पार्षद प्रत्याशी जय शंकर चौधरी के पक्ष में प्रचार कर रहे जितेंद्र चौधरी को पुलिस ने उठा लिया है, जिसके विरोध में हजारों की संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव पर आरोप लगाते हुए कहा की विधायक के इशारे पर ही पुलिस द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को उठाने का काम कर रही है।

घेराव में शामिल बीजेपी से वार्ड 38 के पार्षद प्रत्याशी पियूष मिश्रा ने बताया की बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती घर से पुलिस द्वारा उठाया जा रहा है, और जबरन उनके घर की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की घर पर महिलाओं के होने पर भी पुरुष पुलिसकर्मी बिना महिला पुलिसकर्मी के घर के अंदर घुस कर तलाशी लें रहे है। और पूरी योजनाबद्ध तरीके से बीजेपी कार्यकर्ताओं में डर और भय फैलाने का प्रयास स्थानीय विधायक के इशारे पर पुलिस द्वारा किया जा रहा है। यह खेल भिलाई के हर वार्ड में खेला जा रहा है। पहले कांग्रेसी नेताओं द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी प्रत्याशियों का प्रचार ना करने की धमकी दी जा रही थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो अब सत्ताधारी दल द्वारा पुलिस का इस्तेमाल कर हमारे कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को डराने का प्रयास जा रहा है। पुलिस सत्ताधारी दल के दबाव में आकर काम कर रही है।


