दुर्ग: भिलाई नगर निगम चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है। निर्वाचन आयोग की रोक के बाद भी मतदान कक्ष में कांग्रेस चिन्ह निशान के वैलिड पेपर का मोबाइल से फोटो खींच सार्वजनिक किया गया है। यही नहीं भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव द्वारा मतगणना स्थल जाकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने का वीडियो भी वायरल वारल हो रहा है। जिसमे विधायक देवेंद्र यादव मतगणना स्थल पर घूमते दिखाई दे रहे है। वीडियो वारल होते ही पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की और उन्होंने कहा कि भिलाई नगर निगम चुनाव में मतगणना स्थल में किसी भी जनप्रतिनिधि का प्रवेश कर सुरक्षाकर्मियों के साथ निरीक्षण करना और स्ट्रांग रूम में प्रवेश करना आचार संहिता का उल्लंघन है। विधायक देवेंद्र यादव ने बुधवार को मतगणना स्थल जाकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया था। जिसका वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है।

यही नहीं मतदान के दौरान मोबाइल ले जाने और फोटो खींचने के रोक के बावजूद बड़े पैमाने पर मतदान कक्ष में कांग्रेस चिन्ह निशान के वैलेट पेपर मोबाइल से फोटो खींचे गए जिसका कांग्रेसीयों द्वारा स्वागत किया गया है। पूर्व केबिनेट मत्री ने कांग्रेस नेताओं पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ-साथ खरीद फरोख्त के भी आरोप लगाए हैं। मतगणना के पहले विधायक की मतगणना स्थल की वीडियो वायरल होने से हलचल मच गई है।प्रेमप्रकाश पांडे ने राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह से इसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
जिस पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे की शिकायत उन्हें प्राप्त हुई है। शिकायत की जांच के लिए उन्होंने जिला निर्वाचन आयोग एवं दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश नरेंद्र भूरे प्रेषित कर दिया है।
