गोविंदा चौहान:-दुर्ग पाटन: जिले में मुरम का अवैध खनन और परिवहन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार अपनी आँखो पर काली पट्टी बांधे बैठे है, उन्हें अवैध मुरम खनन दिखाई ही नहीं देता मुरम माफ़ियाओ द्वारा जिले भर में धड़ल्ले से मुरम की अवैध तस्करी की जा रही है। आपको बता दे की दुर्ग जिले के पाटन तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धोरा भाटा में भी ये माफ़िया सक्रिय है जहा लोकनिर्माण विभाग के अधिकारीयों की मिली भगत व संरक्षण में रोड ठेकेदार द्वारा किसानों को खेत बनाने का झांसा देकर खेती की जमीन को अपने फायदे के लिए बिना खनिज व पंचायत की परमिशन लिए खोदा जा रहा है, और मुरम निर्माणाधीन सड़को पर बेड़क बिछाई जा रही है। अवैध मुरम खनन और परिवहन में ठेकेदारों की मनमानी से जहां खेत मालिक आक्रोशित है। वहीं ग्रामीण भी गांव की संकरी सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही से परेशान हो गए है।
शिकायत मिलने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से माफियाओं के हौसले बुलंद
माफियाओ द्वारा खेती की जमीन व शासकीय भूमि पर बाकायदा जेसीबी लगाकर मुरम निकाली जा रही है, माफियों द्वारा मुरम तस्करी का ये खेल जिले के कई ब्लॉकों में खेला जा रहा है।लेकिन शिकायत मिलने के बाद भी खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं होने से मुरम माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
