ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 फरार आरोपी गिरफ्तार



दुर्ग

दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध नशीली दवाओं एवं स्वापक औषधियों की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एनडीपीएस एक्ट के दो अलग-अलग प्रकरणों में फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन मामलों में पूर्व में 13 आरोपी एवं 2 विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। खुर्सीपार क्षेत्र में नशीली कैप्सूल/टेबलेट तथा पुरानी भिलाई क्षेत्र में सिंथेटिक चिट्टा के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। दोनों प्रकरणों में कुल मिलाकर लगभग 2,500 नशीली कैप्सूल, 10.7 मिलीग्राम चिट्टा, एक हुंडई वरना कार, 6 मोबाइल फोन सहित लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी।


प्रकरण क्रमांक 01: थाना खुर्सीपार


मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि खुर्सीपार स्थित आईटीआई ग्राउंड में कुछ लोग नशीली कैप्सूल एवं टेबलेट अवैध रूप से रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया।


तलाशी के दौरान निम्न बरामदगी की गई—
रजनीश पांडे से: 192 नग नशीली कैप्सूल, बिना नंबर मोटरसाइकिल, ₹400 नगद, एप्पल व मोटोरोला मोबाइल
विपिन जेम्स से: 312 नग कैप्सूल, सैमसंग मोबाइल, ₹300 नगद
श्याम कन्हैया विश्वकर्मा से: 264 नग कैप्सूल, वीवो मोबाइल, ₹350 नगद
रणजीत राम से: 280 नग कैप्सूल, सैमसंग मोबाइल, ₹250 नगद
अभिजीत साहू से: 296 नग कैप्सूल
अरबाज खान उर्फ बाबू से: 700 नग कैप्सूल, वनप्लस मोबाइल


इस प्रकार कुल 2044 नग नशीली कैप्सूल, ₹1300 नगद, टाइटन घड़ी, 6 मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।
इस मामले में थाना खुर्सीपार में धारा 21(सी), 8, 27(ए) एनडीपीएस एक्ट एवं 111(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रजनीश पांडे, विपिन जेम्स, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत राम, अभिजीत साहू, अरबाज खान उर्फ बाबू, इंद्रजीत सिंह, मोसिन उर्फ राजा एवं रोहित पासवान को गिरफ्तार किया गया था।
प्रकरण में फरार आरोपी मोनू सिंह उर्फ मैना (उम्र 22 वर्ष, निवासी खुर्सीपार) को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


प्रकरण क्रमांक 02: थाना पुरानी भिलाई


दिनांक 26.12.2025 को सूचना मिली थी कि सिरसा भाठा मेहंदी बाड़ी के पास खुले मैदान में सफेद रंग की हुंडई वरना कार (क्रमांक CG 05 LW 6628) में कुछ लोग सिंथेटिक चिट्टा का सेवन कर रहे हैं। पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
कार में सवार व्यक्तियों की पहचान—
1 रवेल सिंह उर्फ जॉनी
2 दिशान्त (कार चालक)
3 रोहित गुप्ता
4 ओमकार सिंह उर्फ गोली
5 दो विधि से संघर्षरत बालक
मौके पर सभी आरोपी एल्यूमिनियम फॉइल में चिट्टा रखकर लाइटर से सेवन करते हुए पाए गए।
बरामदगी
• रवेल सिंह से: 6.50 मिलीग्राम चिट्टा, ₹27,500 नगद
• दिशान्त से: 2.10 मिलीग्राम चिट्टा, हुंडई वरना कार
• रोहित गुप्ता से: 0.58 मिलीग्राम चिट्टा
• ओमकार सिंह उर्फ गोली से: 0.51 मिलीग्राम चिट्टा
• विधि से संघर्षरत बालकों से: 0.53 मिलीग्राम एवं 0.48 मिलीग्राम चिट्टा
• एल्यूमिनियम फॉइल व लाइटर


सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना पुरानी भिलाई में अप.क्र. 517/2025 धारा 27(क), 21(क), 21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया था।
प्रकरण में फरार आरोपी राज सिंह उर्फ शेरू (उम्र 35 वर्ष, निवासी एचसीएल कॉलोनी खुर्सीपार) को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


गिरफ्तार फरार आरोपी
1 मोनू सिंह उर्फ मैना, उम्र 22 वर्ष, निवासी खुर्सीपार
2 राज सिंह उर्फ शेरू, उम्र 35 वर्ष, निवासी एचसीएल कॉलोनी, खुर्सीपार
दुर्ग पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *