
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे में जारी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते टाटानगर–बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) का संचालन 14 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार यह कार्य रेल परिचालन की सुरक्षा और क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत बीरसिंहपुर–नौरोजाबाद रेलखंड पर स्थित मानव सहित समपार फाटक क्रमांक बीके-82 (देवगवा रोड) को मरम्मत के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। यह फाटक 9 जनवरी की रात 8 बजे से 10 जनवरी की सुबह 8 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए रेलवे ने अंडरपास के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है।