

दुर्ग । दुर्ग पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर सख्ती जारी है। इसी क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पूर्व निर्देशों के बावजूद बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पाए जाने पर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
दिनांक 04.01.2026 को बिना हेलमेट वाहन चलाते हुए पाए जाने पर कुल 9 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया। सभी पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा भविष्य में दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई।
जिनका चालान किया गया, उनमें रक्षित केंद्र दुर्ग, थाना अंडा, थाना रानीरातई, थाना दुर्ग, थाना जामुल, थाना खुर्सीपार, थाना भिलाई नगर, थाना छावनी एवं महिला थाना दुर्ग में पदस्थ पुलिसकर्मी शामिल हैं।

दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा नियम सभी के लिए समान हैं और नियमों का उल्लंघन करने पर किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।