
बिलासपुर । दोगुनी रकम कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति से 1 करोड़ 31 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमूनगर निवासी कुलवीर सिंह भट्टी पहले एक निजी कंपनी में कार्यरत थे, बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। मई 2025 में उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से लिंक आया। लिंक खोलने पर उन्हें निवेश करने पर रकम दोगुनी होने का संदेश मिला।
लालच में आकर पीड़ित ने धीरे-धीरे पैसे जमा करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने अलग-अलग तरीकों से भरोसा दिलाकर लगातार निवेश करवाया। इस दौरान पीड़ित ने घर के जेवरात गिरवी रखे और रिश्तेदारों से उधार लेकर भी रकम जमा की। करीब आठ माह की अवधि में उन्होंने कुल 1 करोड़ 31 लाख रुपये जमा कर दिए।
जब पीड़ित ने जमा रकम की दोगुनी राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने 85 हजार रुपये और जमा करने पर भुगतान करने का झांसा देकर टालते रहे। इसके बाद सभी संबंधित मोबाइल नंबर बंद हो गए।
परिजनों और रिश्तेदारों से चर्चा के बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद वह थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 66(घ) एवं 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।