
बालोद।
बालोद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महाराष्ट्र पासिंग हुंडई क्रेटा गाड़ी से तीन करोड़ रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस ने गाड़ी में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बालोद कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ीभाट गांव के पास MH 04 MA 8035 नंबर की क्रेटा कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी में गाड़ी से करीब 3 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया। गाड़ी सवार दोनों व्यक्ति रकम के स्रोत और मकसद को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
मामला संदिग्ध पाते हुए पुलिस टीम ने गाड़ी और रकम को थाने लाकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह रकम हवाला ट्रांजेक्शन से जुड़ी बताई जा रही है, जिसे रायपुर से एकत्रित कर नागपुर ले जाया जा रहा था।