
रायपुर । रायपुर में एक बार फिर ड्रग्स लेने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक नाबालिग लड़का MDMA ड्रग्स की लाइन बनाकर उसे 100 रुपए के नोट से रोलिंग पेपर बनाकर खींचता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में गैंग सॉन्ग का ऑडियो चल रहा है और लड़का गाड़ी में घूमते हुए भी दिख रहा है।
वीडियो की जानकारी
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो सुंदर नगर इलाके का है। वीडियो में दिख रहा लड़का नाबालिग बताया जा रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है और अब वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस की कार्रवाई
रायपुर पुलिस ने इस मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने गोपनीय जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो की जांच करके युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। रायपुर पुलिस ड्रग्स बेचने वाले और खरीदने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
नए नेटवर्क की जानकारी
पुलिस की कार्रवाई के बाद नशे का कारोबार करने वाले बड़े सप्लायर अंडरग्राउंड हो गए हैं। लेकिन अपने सिंडिकेट के युवकों की मदद से कारोबार चला रहे हैं। पंजाब-दिल्ली नेटवर्क बंद होने के बाद अब नागपुर और गोंदिया का नेटवर्क शुरू हुआ है। इस नेटवर्क के सदस्य वॉट्सऐप ग्रुप पर डिमांड आने पर घूम-घूम कर सप्लाई कर रहे हैं।