
बलरामपुर। जिले से आत्महत्या का एक दुखद मामला सामने आया है। रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले युवक रोहित गुप्ता ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे की है, जब रोहित की पत्नी घर के बाहर कुछ कार्य कर रही थी। इसी दौरान रोहित ने कमरे में फांसी लगा ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजन और करीबी इस घटना से सदमे में हैं। आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।