
बिलासपुर । बिलासपुर के फैमिली कोर्ट में एक महिला वकील और उसके क्लाइंट के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला वकील लीना अग्रहरी क्लाइंट की मां और भाई के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही हैं।
क्या है मामला?
पीड़ित सुमन ठाकुर ने महिला वकील पर फीस लेने के बाद केस लड़ने से मना कर देने का आरोप लगाया है। सुमन का पति से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस पर उसने फैमिली कोर्ट में केस दायर किया था। 10 जुलाई को सुमन अपनी मां और भाई के साथ फैमिली कोर्ट पहुंची थी, तभी वकील लीना अग्रहरी से फीस को लेकर विवाद हो गया।
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में देखा जा सकता है कि वकील लीना अग्रहरी सुमन की मां को धक्का देकर जमीन पर गिरा देती हैं और उनकी बेटी का बाल पकड़कर खींचने लगती हैं। वहीं, सुमन के भाई का टी-शर्ट पकड़कर धमकाती हैं।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि कोर्ट परिसर में महिला वकील और फरियादी महिला और उनके परिजनों के बीच विवाद और झूमाझटकी का मामला सामने आया था। पुलिस ने दोनों पक्षों का मुलाहजा कराया, जिसके बाद उन्होंने आपस में समझौता कर लिया है [1]।