
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कथा-पूजा में शामिल होकर घर लौट रहे मां-बेटे सड़क हादसे का शिकार हो गए। दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे ग्राम पंधी स्थित यादव ढाबा के सामने हुई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जो प्रशासन की समझाइश के बाद समाप्त हुआ। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, सीपत क्षेत्र के ग्राम जांजी निवासी सकुन बाई अपने बेटे हरीश सिंह के साथ बिलासपुर में आयोजित कथा-पूजा में शामिल होकर लौट रही थीं। रास्ते में ग्राम पंधी के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने दोनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने ओवरलोड वाहनों को बंद करने और मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया। साथ ही हादसे वाले स्थान पर स्पीड ब्रेकर बनाने और ओवरलोड व तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। सीपत पुलिस अज्ञात ट्रेलर की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।