
दुर्ग । यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नेशनल हाईवे में डिवाइडर के बीच बने कटिंग को बंद किया जा रहा है। इसके अलावा सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए पटेल चौक दुर्ग में पहले स्टॉपर से बनाए गए लेफ्ट टर्न फ्री को अब डिलिनेटर (बोलार्ड) लगाकर और सुरक्षित बनाया गया है।
पूर्व में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इन दोनों बिंदुओं पर चर्चा की गई थी। बैठक में यह तय किया गया था कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए डिवाइडर कटिंग बंद करना आवश्यक है और लेफ्ट टर्न फ्री को बेहतर तरीके से डिलिनेटर के माध्यम से सुरक्षित किया जाए।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुगम, सुरक्षित यातायात के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सड़कों और चौक-चौराहों की अभियांत्रिकी त्रुटियों को दूर करने, सड़कों से अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाने, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई करने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।
नेशनल हाईवे 53 के अंतर्गत कुम्हारी से गुरुद्वारा तिराहा तक डिवाइडर में वैध और अवैध रूप से बने कटिंग के कारण रात्रि के समय अचानक सड़क पार करने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। इस विषय पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में चर्चा कर जनहित में इन्हें बंद करने का निर्णय लिया गया था। आज से इन सभी कटिंग को बंद करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

इसी तरह दुर्ग-भिलाई के प्रमुख चौक-चौराहों में यातायात को सुगम बनाने के लिए पहले स्टॉपर की मदद से लेफ्ट टर्न फ्री बनाया गया था। अब इसे और अधिक सुरक्षित करते हुए पटेल चौक में डिलिनेटर (बोलार्ड) लगाकर लेफ्ट टर्न फ्री कर दिया गया है।