मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, खरीददार सहित दो आरोपी गिरफ्तार, 2.70 लाख रुपये का मशरूका बरामद



दुर्ग । दिनांक 11/06/2025 की मध्यरात्रि अमलेश्वर क्षेत्र स्थित जयश्री मोबाइल दुकान, खुडमुड़ा रोड में शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई थी। अज्ञात आरोपी द्वारा दुकान में घुसकर नये और पुराने मोबाइल सेट, पावर बैंक, स्मार्ट वॉच आदि की चोरी की गई थी। प्रार्थी सुनील टिमरे की रिपोर्ट पर थाना अमलेश्वर में अपराध क्रमांक 65/2025 धारा 331(4), 305(4) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना अमलेश्वर और एसीसीयू टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जांच के दौरान चिरपिरा भाठागांव निवासी प्रेम साहू (उम्र 19 वर्ष) की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। सघन पूछताछ में प्रेम साहू ने अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपी ने बताया कि उसने दुकान का ताला सरिये से तोड़कर शटर को पत्थर से अड़ाकर अंदर प्रवेश किया और चोरी की। उसने सीसीटीवी से बचने के लिए कैमरे के सामने साइनबोर्ड रख दिया था।

बरामद मशरूका:

  • 14 नग मोबाइल फोन (5 नये, 9 पुराने)
  • 8 नग पावर बैंक
  • 2 स्मार्ट वॉच
  • 1 स्पीकर
  • चोरी में प्रयुक्त रॉड, सरिया व एक्टिवा वाहन
    कुल कीमत – लगभग ₹2,70,000

इसके अलावा खिलेश साहू (उम्र 25 वर्ष) नामक व्यक्ति के खिलाफ भी चोरी का माल खरीदने के आरोप में कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. प्रेम साहू, उम्र 19 वर्ष
  2. खिलेश साहू, उम्र 25 वर्ष (मोबाइल खरीदार)

कार्यवाही में सहयोग देने वाले अधिकारीगण:
रामनारायण ध्रुव, नरेन्द्र सिंह राजपूत, मेधराज चेलक, मनीष तिवारी, राजकुमार चन्द्रा, अश्विनी यदु, चित्रसेन, अजय धीमर, कुलेश्वर साहू — इन सभी की कार्रवाई में सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *