
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार तीसरे दिन भी जारी है। इस अभियान में जवानों को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। शुक्रवार को 45 लाख के इनामी टॉप नक्सली लीडर भास्कर को ढेर करने के बाद शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो और नक्सलियों को मार गिराया। मौके से नक्सलियों के शवों के साथ ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि बीजापुर के घने जंगलों में स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल विरोधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक कुल चार नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें दो टॉप कमांडर – एक करोड़ के इनामी सुधाकर और 45 लाख के इनामी भास्कर शामिल हैं। इसके अलावा दो अन्य नक्सली भी इस मुठभेड़ में मारे गए हैं।
सुरक्षाबलों का मनोबल बुलंद, माओवादी संगठन को बड़ा झटका
नक्सल विरोधी इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए माओवादी लीडर भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू को मार गिराया था। मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल, भारी मात्रा में गोलाबारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।
भास्कर तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के ग्राम उरूमादला का निवासी था। वह सीपीआई (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति के मंचेरियल-कोमरम भीम (MKB) डिवीजन का सचिव और तेलंगाना स्टेट स्पेशल जोनल कमेटी (SZC) का सदस्य था। उसकी उम्र करीब 45 वर्ष थी और वह लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय था।
गौरतलब है कि इस अभियान के दौरान 5 जून 2025 को सुरक्षाबलों ने केंद्रीय समिति के सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर को भी मुठभेड़ में मार गिराया था। सुधाकर का शव भी एक AK-47 राइफल के साथ बरामद हुआ था।
लगातार मिल रही इन सफलताओं से सुरक्षाबलों का मनोबल चरम पर है। वहीं दूसरी ओर, टॉप कमांडरों की मौत से सीपीआई (माओवादी) संगठन को गहरा झटका लगा है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह अभियान और भी तेज किया जाएगा ताकि क्षेत्र में नक्सलवाद की कमर पूरी तरह तोड़ी जा सके।