
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और दो मासूम बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ जाने का फैसला कर लिया। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला ने अपने पति को ‘नीले ड्रम’ वाली सोशल मीडिया वायरल घटना की धमकी देकर डराया और कहा कि अगर उसे प्रेमी के साथ नहीं जाने दिया गया तो वह वैसा ही अंजाम भुगतेगा। यही नहीं, महिला ने बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी थी।
यह मामला कोरबा जिले के मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, संजय जांगड़े (26) SECL की आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत है। वर्ष 2017 में उसने रुखसाना बानो (24) से प्रेम विवाह किया था। शुरुआत में दोनों का वैवाहिक जीवन सामान्य और खुशहाल चल रहा था। इस दंपति के दो बच्चे भी हैं—एक बेटा (6 वर्ष) और एक बेटी (4 वर्ष)।
लेकिन हाल के दिनों में रुखसाना का व्यवहार अचानक बदलने लगा, जिससे संजय को संदेह हुआ। जब उसने पत्नी की कॉल डिटेल निकलवाई, तो पता चला कि रुखसाना का सूरज महतो नामक युवक के साथ अफेयर चल रहा है। सूरज मूलतः बिहार का निवासी है और कोरबा में एक दुकान में काम करता है। मोबाइल के माध्यम से दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग में बदल गई।
जब संजय ने इसका विरोध किया तो रुखसाना ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। उसने सोशल मीडिया पर वायरल ‘नीले ड्रम’ वाली घटना की याद दिलाते हुए कहा कि अगर उसे रोका गया तो वह भी वैसा ही हश्र भुगतेगा। साथ ही अपने बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी। बता दें कि ‘नीले ड्रम’ की घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है, जिसमें मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या कर शव को नीले प्लास्टिक के ड्रम में छिपाया गया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
इधर, 6 जून की शाम रुखसाना अपने प्रेमी सूरज महतो के साथ मानिकपुर पुलिस चौकी पहुंची, जहां उसने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ जाने की बात कही। पुलिस के सामने महिला ने अपनी सहमति से पति से रिश्ता तोड़ते हुए प्रेमी के साथ जाने का निर्णय लिया।
संजय जांगड़े का कहना है कि उसकी पत्नी ने दो मासूम बच्चों को भी अपने प्रेम के लिए छोड़ दिया, जिससे बच्चे सदमे में हैं और लगातार रो रहे हैं। मां के जाने से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है।
मानिकपुर चौकी प्रभारी अमर जायसवाल ने बताया कि महिला और युवक दोनों पुलिस चौकी पहुंचे थे। महिला ने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रहने का निर्णय लिया है, लिहाजा कोई कानूनी रोक नहीं लगाई जा सकती। फिलहाल महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई है और पति अपने दोनों बच्चों की देखरेख कर रहा है।