
नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 25 से 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि सुरक्षाबलों को प्राप्त इनपुट के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। अब तक 26 से ज्यादा नक्सली मारे जाने की सूचना मिली है, जिनमें मोस्ट वांटेड नक्सली बसवराजू भी शामिल है।
रूपेश समेत बड़े नक्सली कमांडरों के फंसे होने की संभावना है, जो नक्सलियों की ओर से लगातार चिट्ठियां लिखने के लिए जाना जाता है। मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक जवान घायल भी हुए हैं।
एक-47, इंसास राइफल और अन्य स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए नक्सली संगठन के लड़ाकू दस्ते से जुड़े हो सकते हैं।
ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अधिकारिक जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है।