
धमतरी । धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना में छह साल पहले हुई हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने गोदाम के एक सूखे सेप्टिक टैंक से मिले नरकंकाल की जांच के बाद मृतक के सौतेले पिता राममिलन गोड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
17 मई 2025 को अर्जुनी पुलिस को सूचना मिली थी कि शांति कॉलोनी, धमतरी निवासी आशीष बरड़िया के गोदाम के सैप्टिक टैंक में लगभग 6-7 साल पुराना नरकंकाल मिला है। जांच के दौरान घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण सबूत मिले, जिनमें डाट पेन, इंजेक्शन, प्लास्टिक बटन, अंडरवियर का रबर, सीमेंट पोल और बंधी हुई नायलोन रस्सी शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर गठित टीम ने जांच के दौरान आरोपी राममिलन गोड़ से पूछताछ की। उसने स्वीकार किया कि करीब छह साल पहले क्वांर नवरात्रि की रात को सौतेले बेटे नंदू सोनी (23) से खाने को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में उसने नंदू का सिर दीवार से पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपी ने अगले दिन सुबह 4 बजे शव को खींचते हुए गोदाम के पास बने सेप्टिक टैंक तक पहुंचाया और रस्सी व साइकिल ट्यूब से सीमेंट पोल में बांधकर टैंक में डाल दिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।