
भिलाई । थाना वैशाली नगर, खुर्सीपार और भिलाई नगर क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए कुल 9 मामलों में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से सोने की चेन, पैन्डल, एक्टिवा, हीरो मोटरसाइकिल सहित लगभग 3 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
दिनांक 08.05.2025 को वैशाली नगर और खुर्सीपार थाना क्षेत्र में सुबह टहल रही दो महिलाओं से गले की सोने की चेन झपटने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना को एक्टिवा और मोटरसाइकिल में सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिया गया था।
इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान खुर्सीपार क्षेत्र में चोरी की एक्टिवा में घूम रहे एक संदिग्ध को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ मिलकर वैशाली नगर, खुर्सीपार और भिलाई नगर सेक्टर-8 क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की।
आगे पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वारदातों में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल 30.04.2025 को छावनी चौक से तथा एक्टिवा 06.05.2025 को कबीर नगर रायपुर से चोरी की गई थी। आरोपियों ने बताया कि चुराई गई सोने की चेन और पैन्डल को रायपुर निवासी मंजू साहू को बाजार मूल्य से कम कीमत में बेचा गया था। उसकी निशानदेही पर उक्त जेवरात बरामद कर लिए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी निम्न हैं:
- दीपक उर्फ दीप सिंह
- सूरज बढई उर्फ गेंडा
- मंजू साहू
उपरोक्त तीनों को गिरफ्तार कर दिनांक 12.05.2025 को न्यायालय में पेश किया गया है।