
पश्चिम बंगाल । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शांतिपुर थाना क्षेत्र के बेरपारा इलाके में एक पति ने अपनी सोती हुई पत्नी की नाक काटकर खा ली, क्योंकि उसे उसकी नाक बेहद सुंदर लगती थी। आरोपी पति बपन शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को यह शिकायत पीड़िता मधु खातून की मां रोशना बेगम ने दी थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को रानाघाट कोर्ट में पेश किया गया।
नौ साल पुराना प्रेम विवाह
मधु खातून और बपन शेख की शादी को नौ साल हो चुके थे। दोनों ने प्रेम विवाह किया था और उनकी आठ साल की एक बेटी भी है। बपन अक्सर मधु की नाक की तारीफ किया करता था, लेकिन किसी को नहीं पता था कि उसकी यह तारीफ एक दिन इस कदर भयावह रूप ले लेगी।
शुक्रवार रात की खौफनाक घटना
पुलिस के अनुसार, बीते शुक्रवार रात जब मधु सो रही थी, तभी बपन ने उसकी नाक दांतों से काट डाली और निगल गया। मधु दर्द से तड़पते हुए उठी और विरोध करने लगी, तो बपन ने उसकी उंगली भी चबा डाली। किसी तरह मधु ने खुद को बचाया और अपनी मां के साथ जाकर शांतिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मधु ने सुनाई अपनी आपबीती
मधु ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था और अक्सर उसके चेहरे और नाक की तारीफ करता था। वह कई बार धमकी भी देता था कि वह उसकी नाक काटकर खा जाएगा या चेहरे पर तेजाब फेंक देगा। शुक्रवार रात उसने वही किया, जिसका डर था।
मां ने जताई चिंता और मांगी सजा
मधु की मां रोशना बेगम ने कहा, “अगर मुझे पहले उसकी यातनाओं का पता होता तो मैं उसे पहले ही अपने पास ले आती। मेरी बेटी की हालत देखकर मैं टूट गई हूं। मैं चाहती हूं कि बपन को सख्त से सख्त सजा मिले।”
इस वीभत्स घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।