
दुर्ग । दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के डूमरडीह गांव में एक घर के अंदर 45 वर्षीय युवक मुख्तार सिंह सतनामी की नग्न अवस्था में सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पत्नी तीन दिन पहले बच्चों के साथ मायके गई थी। मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि दरवाजा तोड़कर जब पुलिस घर के अंदर पहुंची तो शव बुरी तरह सड़ चुका था और शरीर से बॉडी फ्लूड बह रहा था। स्थानीय लोगों ने इसे खून समझकर हत्या की आशंका जताई, लेकिन फोरेंसिक जांच में उसे सड़ने से निकला फ्लूड बताया गया।

पत्नी ने पुलिस को बताया कि मुख्तार को शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या थी और वह अक्सर बीमार रहता था। पुलिस को शक है कि अकेले रहने के दौरान उसे हार्ट अटैक आया और इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई। हालांकि नग्न अवस्था में शव मिलने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।