
बीजापुर । छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर माओवादियों के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। अब तक 31 माओवादियों को मार गिराया गया है, जिनमें से 20 माओवादियों की पहचान पूरी कर ली गई है। इनमें से 11 शव स्वजन को सौंप दिए गए हैं।
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
मुठभेड़ स्थल से भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने बताया कि माओवाद के खात्मे के लिए जारी इस निर्णायक लड़ाई में 24 अप्रैल और 5 मई को हुए मुठभेड़ में 4 माओवादी मारे गए थे। इसके बाद 7 मई को 27 माओवादियों को सुरक्षा बल ने एक बड़े अभियान में ढेर कर दिया था।
माओवादियों का आधार क्षेत्र सिमट रहा था
सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस्तर में पिछले 15 महीनों में माओवादियों के प्रभाव क्षेत्र में खोले गए 42 से अधिक अग्रिम सुरक्षा शिविर और विकास कार्यों से माओवादियों का आधार क्षेत्र सिमटता जा रहा था। इसके बाद माओवादियों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ी को नया ठिकाना बनाया था।
बड़े पैमाने पर सर्च अभियान
पिछले 17 दिनों से सुरक्षा बल कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सर्च अभियान चला रहे हैं। अब तक 200 से अधिक आईईडी, हथियार बनाने की फैक्ट्रियां और माओवादियों के रसद व अन्य सामान जब्त किए गए हैं।