
- आरोपियों से टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल बरामद, कीमत लगभग 20,000 रुपये
- चोरी के बाद वाहन बेचने की फिराक में थे आरोपी
- घेराबंदी कर चारों को पकड़ा गया, न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया
भिलाई । अब्दुल कादिर द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 12.05.2025 को अनिकेत अपनी मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे (क्रमांक CG 07 LZ 7533) को सर्विसिंग कराने लाया था। सर्विसिंग के दौरान चार युवक — पुष्कर जांगडे, अमन शाह, सागर शर्मा और एक अपचारी बालक — पहुंचे। उन्होंने सर्विसिंग कर रहे व्यक्ति को डराते हुए गालियां दीं, मारपीट की और वाहन चोरी कर ले गए।
इस संबंध में सुपेला थाने में अपराध क्रमांक 534/2025, धारा 307 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान जानकारी मिली कि चारों आरोपी चोरी की गई बाइक बेचने के प्रयास में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार की। उनसे चोरी की गई बाइक बरामद की गई, जिसे कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया।
चारों आरोपियों को 13.05.2025 को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना सुपेला की टीम — विजय यादव, मनीष बाजपेयी, अभय शुक्ला, योगेन्द्र बिलौने, संतोष राय, दुर्गेश राजपूत और सूर्या राजपूत — की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:
- पुष्कर जांगडे
- अमन शाह
- सागर शर्मा
- एक अपचारी बालक