
भिलाई । भिलाई नगर निगम ने वृंदावन नगर और शांति नगर में नालियों और शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया। निगम अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से गेट और अन्य अतिक्रमण तोड़े।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
निगम की टीम ने राजस्व विभाग और पुलिस बल के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान नागरिकों ने भरपूर सहयोग किया।

आयुक्त के निर्देश
आयुक्त राजीव पाण्डेय ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि नालियों और शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

आगे की कार्रवाई
निगम की टीम आगे भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखेगी। निगम आयुक्त ने कहा है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।