8 साल से फरार चिटफंड घोटाले का आरोपी सुरथादास उड़ीसा से गिरफ्तार, 10.20 लाख की ठगी में शामिल



दुर्ग । थाना पुलगांव (चौकी जेवरा सिरसा) के चिटफंड प्रकरण में माइको फाइनेंस पब्लिक लिमिटेड के फरार डायरेक्टर सुरथादास को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लगभग आठ वर्षों से फरार था। उसने अधिक ब्याज का लालच देकर दो निवेशकों से कुल 10,20,000/- रुपये की ठगी की थी और इसके बाद ऑफिस बंद कर सभी डायरेक्टर्स फरार हो गए थे।

दिनांक 18.05.2017 को जेवरा सिरसा निवासी रूखमणी बाई साहू ने चौकी स्मृतिनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2008 से उसके पति से 9,70,000/- और एक अन्य निवेशक से 50,000/- रुपये जमा कराए गए थे। निवेशकों को पैसा डबल करने और अधिक ब्याज देने का झांसा दिया गया था। मामले में थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 221/2017 धारा 420, 409 भा.द.वि. व चिटफंड एवं धन परिचालन पाबंदी अधिनियम 1978 तथा छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपीगण अपराध दर्ज होने से पूर्व ही फरार हो गए थे। लगातार प्रयासों के तहत आरओसी से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक टीम को उड़ीसा भेजा गया। वहां से डायरेक्टर सुरथादास को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
सुरथादास, उम्र 45 वर्ष, निवासी प्लॉट नंबर 720/724 यूनिट 09, भोई नगर लक्ष्मीनारायण बस्ती, थाना शहीदनगर, जिला खोरधा (उड़ीसा)।

उल्लेखनीय भूमिका:
सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण जोशी, आरक्षक दीपक जान, प्रधान आरक्षक धनंजय, आरक्षक अजय गहलोत (एसीसीयू)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *