
बालोद । बालोद जिले में सोमवार की तड़के सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जगदलपुर से रायपुर आ रही महेंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस पुरूर थाना क्षेत्र के आरा पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए।
हादसा सोमवार सुबह लगभग 4 बजे का है। बस जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। मृतक की पहचान रामप्रसाद मरकाम के रूप में हुई है।
हादसे में घायल लोगों को धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।