
दुर्ग । दुर्ग जिले में चलाए जा रहे संकल्प – एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नेवई पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 4.732 किलोग्राम गांजा, एक जूपीटर स्कूटी और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया है।
दिनांक 03.05.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि बीएसपी गेट मौहारी मरोदा नर्सरी के पास एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है। सूचना पर नेवई थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी पहचान एम. कामेश राव (उम्र 47 वर्ष, निवासी मौहारी मरोदा) के रूप में हुई। उसकी स्कूटी की डिग्गी से 1.280 किग्रा गांजा बरामद किया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह यह गांजा प्रभुनाथ सिंह और यशोदा सिंह के घर से लाकर बेचता है। पुलिस ने जब प्रभुनाथ सिंह के निवास की तलाशी ली, तो वह फरार मिला, लेकिन यशोदा सिंह के घर से 3.452 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में यशोदा सिंह ने बताया कि उसका पति प्रभुनाथ गांजा लाकर घर में रखता था और दोनों मिलकर उसे बेचते थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। साथ ही नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान और नशा मुक्त पुनर्वास कार्य भी जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
- एम. कामेश राव – गांजा 1.280 किग्रा (कीमत ₹10,000), जूपीटर वाहन (CG 07 CH 2996) कीमत ₹40,000, इलेक्ट्रॉनिक तराजू ₹500
- यशोदा सिंह – गांजा 3.452 किग्रा (कीमत ₹27,600)
अपराध क्रमांक: 107/2025
धारा: 20 (बी), एनडीपीएस एक्ट