झपटमारी की घटना में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, जेवरात बरामद


दुर्ग । दिनांक 17 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम बोरेन्दा की एक बुजुर्ग महिला के साथ झपटमारी की वारदात हुई थी। महिला के कान में पहने सोने के खींनवा (एक जोड़ी) जिसकी कीमत लगभग 6000 रुपये, गले में चांदी का सूत जिसकी कीमत लगभग 10000 रुपये तथा नाक में पहने सोने के फूली जिसकी कीमत लगभग 500 रुपये थी, कुल मिलाकर लगभग 16500 रुपये मूल्य के जेवर तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छीने गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल में सवार होकर जरवाय की ओर फरार हो गए।

घटना की रिपोर्ट थाना रानीतराई में दर्ज की गई, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना रानीतराई की टीम और एसीसीयू द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। जांच के दौरान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिनके आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई।

सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जिन तीन व्यक्तियों की पहचान की गई, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि लूटे गए सोने-चांदी के जेवर उन्होंने अपनी स्कूटी की डिक्की में छिपाकर रखे थे। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से समस्त जेवरात बरामद कर लिए गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम निम्नलिखित हैं:
इमरान खान, पिता छन्नू खान, उम्र 32 वर्ष, निवासी कोकोपार, वार्ड क्रमांक 43, थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर।
गोपाल सतनामी, पिता फेकू राम सतनामी, उम्र 28 वर्ष, निवासी खोखोपारा, वार्ड क्रमांक 43, थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर।
विक्की टांडी, पिता गुड्डी राम टांडी, उम्र 23 वर्ष, निवासी बंधवा पारा, बंधवा तालाब के पास, थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर।

सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना रानीतराई द्वारा इस कार्य में तत्परता एवं सतर्कता दिखाते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *