
सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा- कबीरधाम जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली है।

ज्ञात हो कि उक्त धमकी अज्ञात मेल आई डी से आई है बताया जा रहा है कि उक्त मेल कश्मीर से आई है धमकी भरा इस मेल से जहां जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंचा हड़कंप तो वहीं मौके पर डॉग स्क्वार्ड की टीम और पुलिस पहुँचकर कलेक्टर दफ्तर के चप्पे चप्पे को स्क्वार्ड खंगाल रही हैं, वही धमकी मिलने की पुष्टि पुलिस ने की है मेल पर आतंकियों ने दोपहर 2.30 पर उड़ाने की बात कही थी परन्तु राहत भरी बात यह है कि समय बीतने के बाद भी किसी प्रकार कि कोई हानी नहीं हुई है।
