
बस्तर । बस्तर संभाग के कांकेर में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जवान नक्सलियों को घेरते हुए फायरिंग करते दिख रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा, कुरूषकोड़ो इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद 19 तारीख को DRG, बस्तर फाइटर्स, BSF के जवानों को ऑपरेशन पर भेजा गया था।
20 तारीख की सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी थी। शाम तक रुक-रुककर गोलीबारी हुई। जब फायरिंग रुकी तो सर्चिंग के दौरान 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मौके से हथियार समेत अन्य नक्सल सामान बरामद किया गया ¹।