होली से पहले बेमेतरा पुलिस अलर्ट, शहर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था

रितेश बजारे । बेमेतरा । होली त्यौहार को शांतिपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए 13 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफिंग कर अग्रिम शुभकामनाएं दीं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलेभर में फ्लैग मार्च और पेट्रोलिंग

होली के मद्देनजर जिले के थाना और चौकी क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च और पेट्रोलिंग की। पुलिस बदमाशों पर कड़ी नजर रखेगी और जबरन रंग डालने, छेड़छाड़ या हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल सहित अधिकारियों और स्टाफ ने नगर में फ्लैग मार्च किया। रूट में कंट्रोल रूम से लेकर पुराना बस स्टैंड, रेस्ट हाउस चौक, बिजली ऑफिस, पांडे तालाब, तहसील चौक, सदर मार्केट, दुर्गा मंदिर चौक, प्रताप चौक, नवागढ़ तिराहा, कोबिया तिराहा और मोहभट्ठा तक पैदल और वाहन पेट्रोलिंग की गई। जिले के अन्य थाना और चौकी क्षेत्रों में भी इसी तरह की पेट्रोलिंग की गई।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शहर में प्रमुख स्थलों पर 13 फिक्स प्वाइंट और पेट्रोलिंग ड्यूटी लगाई गई है। इनमें बाजारपारा मस्जिद, पुराना बस स्टैंड, प्रताप चौक, नया बस स्टैंड, नवागढ़ तिराहा, रेस्ट हाउस चौक, बिजली ऑफिस, दुर्गा मंदिर चौक, सिंघौरी चौक, रांका मस्जिद समेत कई स्थान शामिल हैं।

इसी तरह, संवेदनशील इलाकों में 15 फिक्स प्वाइंट और पेट्रोलिंग ड्यूटी लगाई गई है। इनमें खंडसरा, नवागढ़, नांदघाट, मऊ, दाढ़ी, बेरला, सरदा, परपोड़ी, कोंगियाकला, खम्हरिया, देवकर, हसदा, बिरनपुर और अन्य स्थान शामिल हैं।

बाइक पेट्रोलिंग भी जारी

बाईक पेट्रोलिंग के तहत शहर में गौरव पथ, सदर रोड, कबीर कुटी, मुक्तिधाम रोड, हाई स्कूल रोड, बिजली ऑफिस, सिंधी मोहल्ला, जिला कोर्ट, जय स्तंभ चौक, सिग्नल चौक, पंजाबी मोहल्ला, गुरुद्वारा गली, सुंदर नगर और जिला अस्पताल रोड तक गश्त की जा रही है।

होली पर हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। होलिका दहन के दौरान बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती होगी। शराब पीकर वाहन चलाने, भद्दी और डरावनी हॉर्न बजाने, डरावनी नकाब लगाकर घूमने, लापरवाही से वाहन चलाने और तीन सवारी बैठाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

शांति समिति की बैठक

शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने शांति समिति की बैठक ली, जिसमें नागरिकों से अपील की गई कि होली का त्यौहार मिलजुलकर, शालीनता और भाईचारे के साथ मनाएं।

बेमेतरा पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी शुरू कर दी है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *